भाजपा विधायक ने किया आरोग्य वाटिका के सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास


लखनऊ। लखनऊ उत्तर विधानसभा अन्तर्गत जानकीपुरम द्वितीय वार्ड के सहारा स्टेट स्थित आरोग्य वाटिका पार्क के सौन्दर्यीकरण का शिलान्यास हुआ। क्षेत्रीय विधायक डा.नीरज बोरा ने मंगलवार को आरोग्य वाटिका का शिलान्यास किया। आरोग्य वाटिका पार्क का सौन्दर्यीकरण लगभग 4.80 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। 
इसमें गिलोय, अष्वगंधा, एलोवेरा, तुलसी एवं जेरेनियम जैसे आयुर्वेदिक एवं औशधीय पौधे लगाए जाने हैं। इस दौरान मौजूद वैज्ञानिकों ने औशधीय एवं आयुर्वेदिक पौधों को इस्तेमाल करने के तरीकों और खासियतों के बारे में जानकारी दी। विधायक डा.नीरज बोरा ने कहा कि पार्क को आरोग्य वाटिका के तौर पर विकसित करना अच्छी पहल है। 
हमारे शरीर को निरोगी बनाये रखने में औषधीय पौधों का अत्यधिक महत्व होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम वापस आयुर्वेद की तरफ लौट रहे हैं। हमें प्रकृति के साथ जुड़कर रहना होगा। उन्होंने कहा कि पार्कों में आरोग्य वाटिका लगेगी तो लोगों को फायदा होगा। यह अच्छी पहल है। 
इससे लोगों को जुड़ना चाहिए। साथ ही शहर के सभी पार्कों में में ऐसी आरोग्य वाटिका लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने ज्यादा से लोगों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील की। इसके साथ ही विधायक डा. बोरा ने सहारा स्टेट कालोनी एवं अन्य वाटिकाओं का भी निरीक्षण किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान के नवभारत टाइम्स के संपादक सुधीर मिश्रा समेत भारी संख्या में कालोनीवासी मौजूद रहे।

Comments